भोपाल,10 अगस्त एएनएस । मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 18 जिलों में आगमी 24 घंटों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार 11 अगस्त की सुबह तक प्रदेश के पूर्वी जिलों के साथ ही कुछ पश्चिमी जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के जिन 18 जिलों में भारी बारिश की चेतवनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है। उनमें जबलपुर, नरसिंहपुर, मंदसौर, नीमच, गुना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर, रायसेन, सीहोर, राजगढ, होशंगाबाद, आगर, अशोकनगर और टीकमगढ़ जिले शामिल है।