महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने ओलंपिक पदक जीतने पर मनु भाकर को बधाई दी राष्ट्रीय July 28, 2024July 28, 2024Asia News ServiceSpread the loveमुंबई: 28 जुलाई (ए) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा अजित पवार ने रविवार को ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर मनु भाकर की सराहना की।