मुंबई,31 जुलाई एएनएस । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 10320 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 422118 पहुंच गया है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछेल 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 265 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मौत का आंकड़ा 14994 पहुंच गया है।