मुंबई,29 अक्टूबर एएनएस। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते गुरुवार को लाकडाउन को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। हालांकि, राज्य सरकार ने यह भी कहा कि ‘मिशन बिगिन अगेन’ के तहत महाराष्ट्र में कामकाज चरणवार पुन: शुरू करने का कार्य भी 30 नवंबर तक जारी रहेगा। राज्य सरकार के सभी विभाग इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे।
