महाराष्ट्र विधानसभा में सात लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, लाडकी बहिन योजना के लिए 36,000 करोड़ रुपये राष्ट्रीय March 10, 2025March 10, 2025Asia News ServiceSpread the loveमुंबई, 10 मार्च (ए) महाराष्ट्र सरकार ने अगले वित्त वर्ष (2025-26) के लिए सोमवार को पेश 7,00,020 करोड़ रुपये के बजट में ‘लाडकी बहिन’ योजना के लिए 36,000 करोड़ रुपये आवंटित किए, लेकिन भत्ता राशि में बढ़ोतरी की कोई घोषणा नहीं की।