माउंट एवरेस्ट के तिब्बती ढलानों में बर्फीले तूफान के बाद एक पर्वतारोही की मौत, 137 को बचाया गया

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

बीजिंग: छह अक्टूबर (ए) माउंट एवरेस्ट के तिब्बती ढलानों पर बर्फीले तूफान के कारण एक पर्वतारोही की मौत हो गई और फंसे हुए 137 पर्वतारोहियों को बचा लिया गया। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि लापता पर्वतारोहियों की तलाश जारी है।समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि ‘हाइपोथरमिया’ और अत्यधिक ऊंचाई पर पहुंचने से जुड़ीं समस्याओं के कारण 41 वर्षीय पर्वतारोही की मौत हो गई।

खबर में कहा गया कि उत्तर पश्चिमी किंगाई प्रांत में लगातार बर्फबारी होने के कारण फंसे 137 पर्वतारोहियों को अब तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है तथा उनकी हालत स्थिर है।

गत एक अक्टूबर से शुरू हुए आठ दिवसीय राष्ट्रीय अवकाश के दौरान पैदल यात्रा के शौकीन 100 से अधिक लोग लाओहुगोऊ क्षेत्र की ओर रवाना हुए।

क़िलियन पर्वत पर स्थित लाओहुगोऊ क्षेत्र में छुट्टियों के दौरान लगातार बर्फबारी हुई है। इसकी औसत ऊंचाई 4,000 मीटर से अधिक है और भूभाग जटिल है।

इससे पहले, सरकारी सीसीटीवी ने बताया था कि 350 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 200 लोग अब भी लापता हैं।

रविवार को बीबीसी की एक खबर में कहा गया था कि चीन की ओर स्थित कर्मा घाटी में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के ढलानों पर 1,000 से अधिक पर्यटक पर्वतारोही फंसे हुए हैं।

फंसे पर्वतारोहियों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों से पता चलता है कि रविवार को दूरस्थ क्षेत्र में बादलों की गरज के बीच, तेज हवाओं और लगातार बर्फबारी के कारण रास्ते पूरी तरह से बर्फ में दब गए।

इस बीच, दक्षिण चीन के ग्वांगदोंग प्रांत के झानजियांग शहर के शूवेन काउंटी के पूर्वी तट पर रविवार को तूफान मैत्मो ने दस्तक दी।

स्थानीय सरकारों ने ग्वांगदोंग और हैनान के दक्षिणी प्रांतों से लगभग 3,47,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।