मिजोरम में कोरोना वायरस के 21 नए मामले राष्ट्रीय December 6, 2020December 6, 2020Asia News ServiceSpread the loveआइजोल, छह दिसंबर (ए) मिजोरम में कोविड-19 के कम से कम 21 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सीमा सुरक्षा बल के दो जवान भी शामिल हैं। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,934 हो गई है।