मिट्टी का टीला ढहा, एक महिला की मौत, छह जख्मी उत्तर प्रदेश हमीरपुर September 13, 2020September 13, 2020Asia News ServiceSpread the loveहमीरपुर , 13 सितंबर (एएनएस )। यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में रविवार को खुदायी के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से उसमें दबकर एक महिला की मौत हो गयी जबकि छह अन्य महिलाएं घायल हो गईं।