पालघर, 21 मई (ए) महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रविवार सुबह एक तेल टैंकर के पलटने से सड़क पर तेल फैल गया और करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना सुबह साढ़े पांच के आसपास बजे हुई और इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।.उन्होंने बताया कि 33 टन कच्चा तेल लेकर जा रहा एक टैंकर मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर पलट गया, जिससे दापचोरी सीमा में आरटीओ जांच चौकी के पास लगभग एक किलोमीटर की दूरी में तेल फैल गया।
