पटना-मुंबई,03 अगस्त एएनएस । सुशांत सिंह राजपूत केस के मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे खुुुुुलासे को लेकर महाराष्ट्र और बिहार पुलिस के बीच भी टकराव भी देखने को मिल रहा है। ताजा वाक्या मामले की जांच करने गए पटना के सिटी एसपी से जुड़ा है। दरअसल, मामले की जांच करने मुंबई गए पटना के एसपी सिटी विनय तिवारी को बीएमसी के अधिकारियों ने 14 दिनों के लिए क्वारनटीन कर दिया है। जिसके बाद मामले पर मुख्यमंत्री समेत सुशांत के फैन्स और परिजन भी हैरान हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच कर रहे पटना नगर (पूर्वी) एसपी विनय तिवारी को मुंबई में क्वारंटाइन करने के मामले पर कहा कि उनके (विनय तिवारी) साथ जो हुआ वो गलत है। ये राजनीतिक नहीं है, बिहार पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है। हमारे डीजीपी उनसे बातचीत करेंगे।