मुंबई में खाली लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, पांच घंटे बाद सेवाएं बहाल राष्ट्रीय October 13, 2024October 13, 2024Asia News ServiceSpread the loveमुंबई: 13 अक्टूबर (ए) मुंबई सेंट्रल से कार शेड में प्रवेश करते समय रविवार दोपहर एक खाली लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे पश्चिमी रेलवे खंड में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।