लखनऊ, 14 सितंबर (ए) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभ्यास कार्यक्रम ‘गांडीव-5’ का अवलोकन किया। विधानसभा परिसर समेत कई जगह पर हुए इस अभ्यास में बलों ने आतंकवाद की किसी भी घटना से निपटने के प्रति अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया। .
