चंडीगढ़,(ए)। दिन-रात शराब पीने के आरोपों से घिरे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि अगर मैं 12 साल से लगातार शराब पीता रहता तो क्या अभी तक जिंदा रहता? उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक लगातार ड्रिंक करने के बाद कोई सही-सलामत रह सकता है। इतना ही नहीं, भगवंत मान ने यहां तक पूछ लिया कि क्या मेरे लिवर से बने हुए हैं? पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जब विपक्षी नेताओं को कुछ नहीं मिलता तो वह यही बातें करने लगते हैं कि मैं हमेशा शराब पीता हूं।