मुख्यमंत्री हिमंत ने राहुल समेत परिजनों के ‘गांधी’ उपनाम लगाने पर सवाल उठाया राष्ट्रीय September 10, 2023September 10, 2023Asia News ServiceSpread the loveगुवाहाटी, 10 सितंबर (ए) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा ‘गांधी’ उपनाम का उपयोग करने की वैधता पर सवाल उठाया और उन्हें ‘सरदार ऑफ डुप्लिकेट्स’ करार दिया।.