मेरे समूह के उन विधायकों के नाम बताएं, जो आपके संपर्क में हैं: शिंदे ने शिवसेना से कहा राष्ट्रीय June 28, 2022June 28, 2022Asia News ServiceSpread the loveगुवाहाटी, 28 जून (ए) शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने, उनके समूह के 20 विधायकों के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले दल के संपर्क में होने के दावे को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही मुंबई लौटेंगे।