नयी दिल्ली: 24 जनवरी (ए) आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यहां नजफगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए वादा किया कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में बनी रहती है, तो बिजली की चौबीसों घंटे मुफ्त आपूर्ति की जाएगी।
