मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोगों की मौत उत्तर प्रदेश बागपत December 7, 2024December 8, 2024Asia News ServiceSpread the loveबागपत (उप्र): सात दिसंबर (ए) उत्तर प्रदेश के बागपत में दोघट थाना क्षेत्र के बामनोली के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन मजदूरों की मौत हो गयी है। मृतकों में दो सगे भाई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।