सहारनपुर, 27 दिसंबर (ए) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना तीतरो के अन्तर्गत रविवार देर शाम एक मोटरसाइकिल ओवरटेक करने के प्रयास में एक बस से टकरा गई, जिससे उसपर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल है। वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
