मोदी ने ओंके ओबव्वा को उनकी जयंती पर नमन किया राष्ट्रीय November 11, 2021November 11, 2021Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 11 नवंबर (ए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहस और वीरता की प्रतीक मानी जाने वाली ओंके ओबव्वा को उनकी जयंती पर बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह नारी शक्ति के रूप में आज भी सभी को प्रेरित करती हैं।