लखनऊ, 25 नवंबर एएनएस। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2318 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,876 हो गई है। कल प्रदेश में 1,78,549 सैंपल्स की जांच की गई, जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या में टेस्टिंग है। प्रदेश में कुल 1 करोड़ 84 लाख 70 हजार 887 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।
