लखनऊ, 09 नवंबर एएनएस। यूपी में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के चलते योगी सरकार ने एनजीटी के निर्देशों के मद्देनज़र आगरा, कानपुर व लखनऊ समेत कई जिलों में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है और इस समस्या के समाधान के लिए ऐसे कदम उठाए जाने की जरूरत है। अवनीश अवस्थी ने कहा कि मेरठ और आगरा समेत कुछ जिलों में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लखनऊ में कुछ श्रेणियों के पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वाराणसी पर मंथन हो रहा है।
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आगरा अजय तिवारी ने बताया कि एनजीटी के आदेश के अनुपालन में कोई पटाखा फोड़ने की अनुमति नहीं होगी। सभी पुलिस स्टेशनों को आदेश के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा गया है।
