रसायनों के गोदाम में आग लगी, अग्निशमन अधिकारी घायल

राष्ट्रीय
Spread the love

ठाणे: छह अक्टूबर (ए)) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर रसायनों के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर लगी इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग बुझाने के अभियान के दौरान एक अग्निशमन अधिकारी नाले में गिरकर घायल हो गया।