राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल स्थगित की राष्ट्रीय September 15, 2023September 15, 2023Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, 15 सितंबर (ए) राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को दस दिन के लिए स्थगित कर दी। संगठन ने राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर विचार करने के लिए एक उच्चाधिकार समिति गठित की है।.