रामपुर से सपा उम्मीदवार ने कहा: आजम का सहयोग मिलने की उम्मीद, पूरी पार्टी एकजुट होकर लड़ेगी राष्ट्रीय March 29, 2024March 29, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 29 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार मोहिबुल्ला नदवी ने शुक्रवार को कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का समर्थन मिलेगा और पूरी पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी।