रामबन में सेना का वाहन खाई में गिरा, जेसीओ सहित तीन जवानों की मौत राष्ट्रीय May 4, 2025May 4, 2025Asia News ServiceSpread the loveरामबन/जम्मू: चार मई (ए)।) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से एक जूनियर कमीशन ऑफिसर (जेसीओ) सहित तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।