मुजफ्फरनगर (उप्र): 16 अप्रैल (ए) समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और मुजफ्फरनगर से ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हरेंद्र मलिक ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन करने से इस सीट में चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।इस सीट पर मलिक के सामने भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान की चुनौती होगी और ये दोनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रभावशाली जाट समुदाय से संबंध रखते हैं। बालियान ने 2014 और 2019 में मुजफ्फरनगर से चुनाव जीता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में मंत्री बने।
