राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए युवक के परिजनों से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर
Spread the love

कानपुर,30 अप्रैल (ए)। लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की और कहा कि इस हमले के मद्देनजर संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए.

कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्­ट कर इस मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया, ” विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. पहलगाम में हुआ हमला देश के भाईचारे और सद्भाव पर गहरी चोट है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हमें एकजुट होकर आतंक को करारा जवाब देना होगा.” कांग्रेस पार्टी ने एक अन्य संदेश में राहुल के हवाले से कहा, ”पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जिसमें इस गंभीर मामले से जुड़ी चर्चा हो.” कानपुर के निवासी एवं कारोबारी शुभम द्विवेदी समेत 26 पर्यटक 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए थे.