नयी दिल्ली: तीन अगस्त (ए) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद बचाव एवं राहत अभियान के लिए सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ), अन्य कई सरकारी एजेंसियों और स्वयंसेवी संगठनों का शनिवार को आभार जताया और कहा कि भारतवासियों की करुणा और एकजुटता ही वह ताकत है जिसकी वायनाड को अभी जरूरत है।
