रूसी तेल खरीद के मामले में चीन के बहुत करीब है भारत, अतिरिक्त प्रतिबंध देखने को मिलेंगे: ट्रंप अंतरराष्ट्रीय August 7, 2025Asia News ServiceSpread the loveन्यूयॉर्क/ वाशिंगटन: सात अगस्त (ए)) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत, रूस से तेल खरीद के मामले में चीन के ‘‘बहुत करीब’’ है और उसे 50 प्रतिशत शुल्क देना होगा। साथ ही ट्रंप ने संकेत दिया कि ‘‘अतिरिक्त प्रतिबंध देखने को मिलेंगे।’’