मथुरा (उप्र): 19 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के मथुरा के बरसाना में राधारानी मंदिर के लिए हाल में शुरू किए गए रोप-वे की तीन ट्रॉली मंदिर से वापसी के समय नियंत्रण से बाहर हो गईं और नियंत्रित गति से नीचे लौटने के बजाए तेज गति से आते हुए धरातल पर बने स्टेशन से टकरा गईं। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।