रोहित के तूफानी शतक से भारत ने बनाये चार विकेट पर 212 रन खेल January 17, 2024January 17, 2024Asia News ServiceSpread the loveबेंगलुरु: 17 जनवरी (ए) भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 121 रन) के शतक और रिंकू सिंह (नाबाद 69 रन) के अर्धशतक से बुधवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट पर 212 रन बनाये।