लखनऊ, 28 नवम्बर एएनएस। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि उनकी पार्टी लव जिहाद पर बने कानून का विधानसभा में विरोध करेगी म और नए कृषि कानूनों का भी विरोध होगा। शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सदन में इन कानूनों का विरोध करेगी।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार ऐसी है जो किसी को भी फंसा सकती है और किसी को जेल भेज सकती है। उन्होंने कहा कि आज़म खान के साथ इतना अन्याय हो रहा जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. ये इसलिए क्योंकि उन्होंने अच्छी यूनिवर्सिटी बनाई थी।
