वरिष्ठ महिला पत्रकार सोनी कपूर से बदसलूकी मामले में मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ,30 जून (ए)। यूपी की राजधानी लखनऊ में वाहन पर सवार दबंग अज्ञात लोगों द्वारा वरिष्ठ महिला पत्रकार सोनी कपूर के साथ बदसलूकी व धमकी देने के मामले में पुलिस की हुई किरकिरी के बाद आरोपियों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है, जहां मेदांता अस्पताल के पास वरिष्ठ महिला पत्रकार से अभद्रता और धमकी का मामला सामने आया है।

बताया जाता है कि इंडिया वॉच न्यूज़ चैनल से जुड़ी मान्यता प्राप्त महिला पत्रकार सोनी कपूर के साथ फॉर्च्यूनर सवार दबंग युवकों ने ना सिर्फ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि उन्हें धमकाया भी।

महिला पत्रकार के अनुसार, जब उन्होंने ट्रैफिक में अनुशासनहीनता को लेकर टोका तो कार सवार युवक भड़क गए और बदसलूकी पर उतर आए। पत्रकार को धमकाते हुए आरोपियों ने कहा—

 

“जाओ, जो करना है कर लो… हटो यहां से… तुम प्रधानमंत्री हो क्या? तुमसे तमीज़ से बात करें? अगर नहीं हटोगी तो गाड़ी जैसे चल रही है वैसे ही चलेगी।”इस

घटना से आहत पत्रकार ने तत्काल सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी रही और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालती रही किन्तु मुकदमा दर्ज नहीं की। इस बीच जब यह मामला सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास पहुंचा तो उन्होंने इस सरकार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए। इस घटना के बाद ही आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।