वाराणसी,26 जुलाई एएनएस । यूपी के वाराणसी जिले में रविवार को कोरोना से तीन और लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। संक्रमितों की संख्या में भी जबरदस्त उछाल आया है। रविवार की सुबह 81 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शाम में 80 और लोग संक्रमित मिले। इससे एक ही दिन में 161 संक्रमित बढ़ गए हैं। नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 2085 हो गई है।