वाहन के खाई में गिरने से बच्ची समेत चार लोगों की मौत, दो घायल राष्ट्रीय November 7, 2024November 7, 2024Asia News ServiceSpread the loveरियासी/जम्मू: सात नवंबर (ए) जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में बृहस्पतिवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।