वाहन से कुचलकर मृत मां को उठाने की कोशिश करते दो महीने के सुनहरे लंगूर का वीडियो वायरल राष्ट्रीय February 25, 2023February 25, 2023Asia News ServiceSpread the loveधुबरी (असम), 25 फरवरी (ए) पश्चिमी असम में दो महीने के सुनहरे लंगूर का एक हृदय विदारक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उसे एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मारी गई अपनी मां को उठाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।.