विचाराधीन कैदी की हिरासत में मौत, लोगों ने विरोध में सड़क जाम की राष्ट्रीय September 2, 2023September 3, 2023Asia News ServiceSpread the loveहावड़ा (पश्चिम बंगाल), दो सितंबर (ए) न्यायिक हिरासत में लिए गए एक युवक (25) की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई, जिसके बाद पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पंचला इलाके के लोगों ने पुलिस पर प्रताड़ना से मौत का आरोप लगाते हुए जाम लगाया।.