विधायक विजय मिश्रा की सुनवाई अब आठ सितंबर को उत्तर प्रदेश भदोही September 1, 2020September 1, 2020Asia News ServiceSpread the loveभदोही, एक सितम्बर (एएनएस )। उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा की ज़मानत की अर्ज़ी पर अब आठ सितम्बर को जिला एवं सत्र न्यायलय में सुनवाई होगी। शासकीय अधिवक्ता ने इसकी जानकारी दी ।