विपक्ष की सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग, सरकार ने तख्तियां नहीं दिखाने की गारंटी लेने को कहा राष्ट्रीय July 27, 2022July 27, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 27 जुलाई (ए) लोकसभा में कुछ विपक्षी दलों के नेताओं ने बुधवार को कांग्रेस के चार सदस्यों के निलंबन को वापस लेने की मांग की, वहीं सरकार ने उनसे आगे सदन में विपक्षी सदस्यों द्वारा तख्तियां नहीं दिखाये जाने की जिम्मेदारी लेने को कहा।