विरासत सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि मानवता की साझा चेतना है: प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय July 21, 2024July 21, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 21 जुलाई (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोगों को विश्व की भलाई और दिलों को जोड़ने के लिए विरासत की क्षमता का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विरासत सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि मानवता की ‘‘साझा चेतना’’ है।