वीडियो में कुछ लोग गायों को नदी में फेंकते दिखे, चार पर मामला दर्ज मध्य प्रदेश सतना August 28, 2024August 28, 2024Asia News ServiceSpread the loveसतना: 28 अगस्त (ए) मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक दर्जन से अधिक गायों को उफनती नदी में धकेलने का एक वीडियो वायरल होने के बाद एक नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।