बांदा,26 जून (ए)। शादी के तीन साल बाद भी बच्चा पैदा नहीं होने से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं महिला के ससुराला वालों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. पूरा मामला बबेरू थाने श्रेत्र के टोला कला का है. यहां तीन साल पहले एक महिला की शादी हुई थी. लेकिन शादी के इतने साल होने के बाद भी महिला को कोई संतान पैदा नहीं हुई थी. इसके चलते महिला मानसिक तनाव का शिकार हो गई थी.