शास्त्री भवन से सीएसएस अधिकारी के गिरने का मामला अब कार्यस्थल पर उत्पीड़न से जुड़ा; जांच जारी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: दो अक्टूबर (ए) राष्ट्रीय राजधानी में शास्त्री भवन की सातवीं मंजिल से गिरे केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) के एक अधिकारी ने कथित तौर पर जांचकर्ताओं को बताया है कि यह घटना कार्यस्थल पर लंबे समय से हो रहे उत्पीड़न के कारण आत्महत्या के प्रयास के रूप में हुई थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान दीपक खोड़ा (33) के रूप में हुई है, जो केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में तैनात हैं।