संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई पर रोक

उत्तर प्रदेश संभल
Spread the love

प्रयागराज (उप्र): 29 अक्टूबर (ए)) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान के खिलाफ आपराधिक मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगा दी है।

मुकदमे को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि मौजूदा मामला 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान भादंसं की धारा 188 (सरकारी अधिकारी द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन) और जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 126 (चुनाव के दिन जनसभा पर रोक) के तहत दंडनीय अपराध के लिए दर्ज कराया गया था।