नयी दिल्ली: 22 अगस्त (ए)) शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए उसकी दीवार पर चढ़ा और अंदर कूद गया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना सुबह करीब 6.30 बजे घटी, जब यह शख्स एक पेड़ पर चढ़ और दीवार फांदकर संसद परिसर में कूद गया। अभी इस व्यक्ति की पहचान की जानी है।