सिलक्यारा सुरंग में मजदूरों को निकालने के प्रयास को झटका, ड्रिलिंग का काम फिर रुका राष्ट्रीय November 23, 2023November 23, 2023Asia News ServiceSpread the loveउत्तरकाशी, 23 नवंबर (ए) उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे हुए श्रमिकों को निकालने के लिए जारी ड्रिलिंग का काम बृहस्पतिवार को फिर से रोकना पड़ा। ड्रिलिंग के लिये जिस मंच पर उपकरण लगे हैं उसमें कुछ दरारें आ गईं जिसके बाद यह कदम उठाना पड़ा।.