सीधी पेशाब प्रकरण : पीड़ित ने आरोपी की रिहाई की मांग करते हुए कहा कि उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है राष्ट्रीय July 8, 2023July 8, 2023Asia News ServiceSpread the loveभोपाल, आठ जुलाई (ए) मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पेशाब प्रकरण के पीड़ित आदिवासी ने राज्य सरकार से इस कृत्य में शामिल आरोपी को रिहा करने का आग्रह करते हुए कहा है कि उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है।.