सुरंग नहर परियोजना की छत का हिस्सा ढहने से कम से कम छह श्रमिकों के फंसे होने की आशंका राष्ट्रीय February 22, 2025February 22, 2025Asia News ServiceSpread the loveहैदराबाद: 22 फरवरी (ए) तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर के निर्माणाधीन हिस्से का एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम छह श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी।