सेना का वाहन खाई में गिरने से नौ सैनिकों की मौत राष्ट्रीय August 20, 2023August 20, 2023Asia News ServiceSpread the loveलेह, 20 अगस्त (ए) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में शनिवार को सेना के एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से नौ सैनिकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।.