जम्मू,29 जुलाई (एएनएस)। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार रात घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया और दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया तथा एक अन्य को घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना को नौशेरा सेक्टर में जब कुछ आतंकवादियों की गतिविधियां दिखी, तब उन्होंने उन पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि कुछ देर दोनों ओर से गोलीबारी हुई।